धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया घुरनी जोड़िया में सोमवार की रात संजय गोस्वामी नामक 24 वर्षीय होमगार्ड ने अपने पड़ोसी रिक्शा चालक की 11 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है.
पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर शहर में आक्रोश है. होमगार्ड जवान नंदजी गोस्वामी का बेटा संजय संजय घुरनी जोड़िया में किराये के मकान में रहता है. सामने के मकान में रिक्शा चालक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है. रिक्शा चालक को एक बेटी (11) व बेटा (5) है. पिता रिक्शा चलाने निकला था. रात को पौने 10 बजे मां भी बेटे-बेटी को घर में छोड़ शौच के लिए निकली थी.
सामने घर में संजय अपने दोस्त के साथ मुरगा बना रहा था. अचानक वह अपने दोस्त को शीघ्र आने की बात कह घर से निकला. वह मंदबुद्धि बेबी (काल्पनिक नाम) को अपनी गोद में उठा कर मटकुरिया चेक पोस्ट होते हुए रोड के उस पार ब्राइट कुसुंडा की तरफ चला गया. बेबी का छोटा भाई रोड से पीछे-पीछे गया और फिर घर लौट आया. मां लौटी तो बेटे ने कहा कि सिपाही दीदी को गोद में उठा कर ले गया है. रिक्शा चालक भी घर पहुंचा.
पौने 12 बजे रात को पीड़ित परिवार ने बैंक मोड़ थाना जाकर थानेदार रमेश कुमार को मामले की जानकारी दी. थानेदार ने गश्ती दल को खोजबीन करने का निर्देश दिया. मामले की जानकारी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार को दी गयी. डीएसपी व थानेदार खुद टाइगर जवान व गश्ती दल के साथ खोजबीन में निकले. रात ढाई बजे होमगार्ड जवान बच्ची के साथ लौटते पकड़ा गया. पीड़िता कपड़ा भी उलटा पहने हुई थी. होमगार्ड जवान को थाना हवालात में लाकर बंद कर दिया गया.