धनबाद: मटकुरिया में मंदबुद्धि बच्ची से दुष्कर्म की घटना को लेकर शहर में रोष है. दिन में पुलिस के कड़े रूख के कारण लोग आंदोलन नहीं कर सकें. लेकिन शाम को संगठनों ने कैंडल जुलूस निकाल कर दुष्कर्मी को फांसी देने की मांग की.
फास्ट ट्रैक में हो सुनवाई
धनबाद विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष चंदन कुमार पासवान ने कहा है कि दुष्कर्मी होमगार्ड का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए. पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले व मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेंद्र सिंह योगी ने बलात्कारी का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की है.
पुलिस को सौंपी रिपोर्ट
दुष्कर्म की मेडिकल जांच की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गयी है. सरायढेला पीएमसीएच में बच्ची की जांच की गयी. रिपोर्ट सीलबंद है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट के बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं.