मिशन एडमिशन : डी-नोबिली सीएमआरआइ में केवल आज यूकेजी का एडमिशन फॉर्म, ज्यादातर स्कूलों में एक दिसंबर से मिलेगा फॉर्मसंवाददाता. धनबादडी-नोबिली, सीएमआरआइ में एलकेजी में एडमिशन फॉर्म लेने के लिए अंतिम दिन बुधवार को भी काफी अभिभावक फॉर्म लेने जुटे. तीन दिनों में करीब 814 एडमिशन फॉर्म बेचे गये. वहीं डीएवी, कोयलानगर में दूसरे दिन करीब 350 फॉर्म अभिभावकों ने खरीदे. इस तरह यहां नर्सरी एवं एलकेजी में एडमिशन के लिए दो दिनों में करीब 970 एडमिशन फॉर्म की बिक्री हुई. डी-नोबिली सीएमआरआइ में केवल एक दिन गुरुवार को यूकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म दिये जायेंगे. स्कूल काउंटर पर सुबह आठ से बारह बजे तक फॉर्म की बिक्री होगी. ज्यादातर स्कूलों में एक दिसंबर से एडमिशन फॉर्म की बिक्री होगी. स्कूलों में एडमिशन के लिए नर्सरी की 2.6 वर्ष, एलकेजी की 3.6 एवं यूकेजी की 4.6 वर्ष निर्धारित की गयी है. यहां एक दिसंबर से फॉर्म : धनबाद सिटी स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम व हीरक शाखा), दून पब्लिक स्कूल एवं श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम में एक दिसंबर से एडमिशन फॉर्म मिलेंगे. जबकि आइएसएल (आइएसएम) में 10 दिसंबर एवं साउथ प्वाइंट कांवेंट स्कूल में 15 दिसंबर से फॉर्म की बिक्री होगी.
BREAKING NEWS
दो स्कूलों में एडमिशन के लिए बिके 1784 फॉर्म
मिशन एडमिशन : डी-नोबिली सीएमआरआइ में केवल आज यूकेजी का एडमिशन फॉर्म, ज्यादातर स्कूलों में एक दिसंबर से मिलेगा फॉर्मसंवाददाता. धनबादडी-नोबिली, सीएमआरआइ में एलकेजी में एडमिशन फॉर्म लेने के लिए अंतिम दिन बुधवार को भी काफी अभिभावक फॉर्म लेने जुटे. तीन दिनों में करीब 814 एडमिशन फॉर्म बेचे गये. वहीं डीएवी, कोयलानगर में दूसरे दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement