धनबाद: 14 दिसंबर को धनबाद की छह विस सीटों के लिए मतदान होना है. 14 दिसंबर तक शुभ लग्न भी है. विवाह के लिए पहले से बुक धर्मशाला व विवाह स्थल को लेकर परेशानी शुरू हो गयी है. 12 से 14 दिसंबर के बीच प्राय: धर्मशाला व विवाह स्थल की बुकिंग रद्द की जा रही है. कई लोगों ने विवाह की तिथि बढ़ा ली है. लेकिन जो लोग कार्ड तक छपवा चुके हैं, वे डेकोरेटर्स को मनाने में लगे हैं.
चुनाव के दिन खास लग्न : पंडित गुणानंद झा की मानें तो 14 दिसंबर को खास लग्न है. हम पुरोहितों को भी परेशानी हो रही है. कोई विकल्प भी नहीं है. मिथिला व ऋषिकेष पंचांग के अनुसार दिसंबर में 1, 3,5,7, 12 व 14 दिसंबर को शुभ मुहूर्त है. जो लोग शादी की तिथि बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए जनवरी में भी अच्छा लगन है.
14 दिसंबर की बुकिंग रद्द : कला भवन में 14 दिसंबर की बुकिंग रद्द कर दी गयी है. यही नहीं जिस धर्मशाला में मतदान केंद्र में बूथ बनाया गया है, वहां की भी बुकिंग रद्द कर दी गयी है. कला भवन के प्रबंधक पिंकी ने बताया कि पहली बार कला भवन व इंडोर स्टेडियम में बूथ बनाया गया है. इसलिए 14 दिसंबर की बुकिंग रद्द कर दी गयी है. 15 दिसंबर के लिए बुकिंग ली जा रही है.
बसों की भी किल्लत
चुनाव बिगुल के साथ बरटांड़ बस अड्डा में गाड़ियों की कमी हो गयी है. 140 में मात्र तीस से चालीस बसें चल रही है. यही नहीं यात्रियों से मनमाना भाड़ा भी वसूला जा रहा है. हजारीबाग के लिए 15 गाड़ी चलती है, लेकिन चुनाव के कारण मात्र सात गाड़ियां ही चल रही है. रांची के लिए 25 गाड़ी है. लेकिन अभी मात्र दस ही चल रही है. इसी तरह जमशेदपुर के लिए 10 में मात्र तीन, दुमका के लिए सात में मात्र दो व आसनसोल के लिए सात में मात्र तीन गाड़ी चल रही है.
जहां-जहां बूथ बन रहा है, उस धर्मशाला में 12-14 दिसंबर की बुकिंग रद्द कर दी गयी है. इसका प्रभाव हम डेकोरेटर्स पर पड़ रहा है. मॉडर्न डेकोरेटर्स को लग्न का सात काम रद्द करना पड़ा. जो लोग शादी का कार्ड छपवा चुके हैं. उन्हें तो शादी करनी ही है. मजबूरी में धर्मशाला व विवाह स्थल की जगह लोग पंडाल बनवा रहे हैं.
प्रदीप सिंह, अध्यक्ष, जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन