धनबाद: पीके राय कॉलेज में 70 प्रतिशत छात्रएं अध्ययनरत हैं, जिनकी शिक्षा पर सरकार का विशेष जोर है. कॉलेज की कमियों में ज्यादातर ऐसी हैं, जिनके लिए कॉलेज विवि व राज्य सरकार पर निर्भर है. चुनौतियों का सामना कर कॉलेज बेहतर कर रहा है. सीमित संसाधन में पीके राय कॉलेज का प्रयास बेहतर है.
यह टिप्पणी कॉलेज के लिए नैक एक्रिडिटेशन का जायजा लेने आयी तीन सदस्यीय टीम के चेयरमैन एलएन दहिया की है. वह बुधवार को पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि तीन दिन के निरीक्षण के दौरान अनुभव किया कि आसपास की बड़ी आबादी की शिक्षा इस कॉलेज पर निर्भर है. उन्होंने न्यायसंगत रिपोर्ट तैयार करने का भरोसा दिया.
प्रतिकुलपति से अपील : शिक्षकों की संख्या बढ़ायी जाये, पुस्तकालय को समृद्ध करने में विवि कॉलेज की मदद करे, संसाधन व मेन पावर के आलोक में ही नामांकन के लिए सख्त नियम लागू हो ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता सुधरे, कर्मियों की मांग पर विवि ध्यान दे.
रिपोर्ट पर क्या है टिप्पणी : उन्होंने कहा : चूंकि रिपोर्ट गोपनीय होती है, इसलिए इसका खुलासा करना संभव नहीं. लेकिन कुल मिला कर स्थिति अच्छी है. कमियों के संकेत प्राचार्य को दे दिये गये हैं. हमारी टीम का रॉल केवल कॉलेज द्वारा प्रस्तुत एसएसआर की जमीनी सच्चई का पता लगा कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी है, ताकि उसके आधार पर ग्रेडिंग की घोषणा की जा सके.