झरिया/बस्ताकोला: झरिया का आरएसपी कॉलेज गुरुवार को रणक्षेत्र बन गया. कार पार्किग के सवाल पर विधायक कुंती देवी के पुत्र संजीव सिंह व पार्षद रुस्तम अंसारी समर्थित छात्रों में जम कर मारपीट हुई.
दोनों तरफ से जम कर लाठी-डंडे, रॉड व हथियार चले. घटना में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन युवक घायल हो गये. घंटों भगदड़ की स्थिति बनी रही. छात्र-छात्राएं जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग पड़े. आततायियों ने अभिषेक सिंह की ऑल्टो कार (जेएच-10 एए-9003) को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पाकर जब तक झरिया पुलिस मौके पर पहुंचती, हमलावर फरार हो चुके थे.
इंस्पेक्टर श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. घटना में संजीव समर्थक छात्र नेता अभिषेक सिंह का सिर फट गया. प्रेम भुइयां व किशोर रवानी के चेहरे पर गंभीर चोटें आयीं. वहीं रुस्तम समर्थक इकबाल अंसारी, राजेश राउत व सद्दाम अंसारी के हाथ व शरीर पर चोटें आयीं. राजा अंसारी भी घायल हुआ.
दोनों गुटों ने दर्ज कराया मामला : झरिया थाना में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करवाया. एक गुट के प्रेम भुईयां ने एना निवासी पार्षद रुस्तम अंसारी, सोहराब अंसारी, अब्बास अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मुबारक अंसारी, पिंटू अंसारी, सद्दाम उर्फ बंटी, पिता रुस्तम अंसारी, नूर हसन आदि पर आरोप लगाया है कि रुस्तम ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हें रैली में बुलाया था, तो नहीं आये. उसके बाद अपने समर्थकों को मारने का आदेश दे दिया.
वहीं मो सद्दाम ने अपनी शिकायत में सौरव सिंह, अभिषेक सिंह, रवि, मेघू गोप, किशोर रवानी, अविनाश, आलोक सिंह समेत अन्य 20 युवकों पर आरोप लगाया कि ये युवक कॉलेज के दो छात्रों को बुरी तरह से पीट रहे थे. जब इसका विरोध किया तो सौरव ने बंदूक निकाल कर सिर पर सटा दिया और जान मारने की धमकी दी. इस दौरान आरोपियों ने तलवार व भुजाली से जानलेवा हमला किया. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से दर्ज मामले की छानबीन कर रही है. इधर, देर शाम अभिषेक सिंह के पिता विजय सिंह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत कर पार्षद रुस्तम अंसारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.