धनबाद: एनसीटीइ, भुवनेश्वर की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में चार निजी बीएड कॉलेज की मान्यता को लेकर सुनवाई पूरी होने के बाद भी अंतिम रूप से फैसला नहीं हो सका. सुनवाई के बाद यह तय हुआ कि मामले में कानूनी सलाह के बाद ही अंतिम रूप से फैसला होगा. यह जानकारी दिल्ली गये जीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो पी शेखर ने दी है.
बताया कि फैसला दिसंबर तक होने के आसार हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर पिछले दिनों एनसीटीइ की टीम ने राज्य के विभिन्न सरकारी व निजी बीएड कॉलेजों के निरीक्षण किया था. समर्पित रिपोर्ट में दर्जनों बीएड कॉलेजों में भारी कमी का जिक्र है.
इस पर एसएसएलएनटी कॉलेज, जीएन बीएड कॉलेज, आरएसपी कॉलेज झरिया, विश्वेश्वरैया बीएड कॉलेज सहित कई बीएड कॉलेजों की मान्यता 2015 से रद्द कर दी गयी है. कॉलेजों से उनका पक्ष भी मांगा था. एनसीटीइ, भुवनेश्वर, में सुनवाई में चार कॉलेजों के संबंध में अंतिम फैसला के लिए रिपोर्ट एनसीटीइ, दिल्ली को भेजी गयी थी.