धनबाद: एरिया बोर्ड के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने बुधवार को बरवाअड्डा, गोविंदपुर और निरसा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. कई अधिकारी ड्यूटी से गायब पाये गये. ऐसे सभी लोगों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. श्री सिंह सबसे पहले बरवाअड्डा सब डिवीजन कार्यालय पहुंचे. वहां के जेई नहीं थे. और भी कई कर्मचारी और अधिकारी गायब पाये गये. इसके बाद गोविंदपुर सब डिवीजन ऑफिस और निरसा कार्यालय गये. सभी जगह के अधिकारी गायब थे. सभी को ‘शो कॉज’ किया गया .
रेवेन्यू ड्राइव में तेजी लाने का निर्देश : जीएम ने बकाया वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बोर्ड को लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी सभी एइ और जेइ को बकायेदारों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है. अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. वैसे सभी लोगों की लाइन काटने का निर्देश दिया गया है, जिनके यहां तीन हजार से अधिक बकाया है.
अधिकारियों के साथ की बैठक : शाम में जीएम ने सर्टिफिकेट केस के निष्पादन में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार एकमुश्त पैसे जमा करने वाले को 75 फीसदी, दो किस्त में जमा करने वाले को 60 फीसदी तथा तीन किस्त में पैसे जमा करने वाले को 50 फीसदी छूट देने को कहा. उन्होंने इस बार जो राजस्व का लक्ष्य है, उसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.