22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवारवाद की राजनीति समाप्त होगी : संबित पात्रा

पूर्ण बहुमत से ही होगा राज्य का संपूर्ण विकासमुख्य संवाददाता, धनबादभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि राज्य की जनता परिवारवाद के सिंडिकेट को बरदाश्त नहीं करेगी. हरियाणा की तरह झारखंड में इस बार परिवारवाद की राजनीति समाप्त होगी. सोमवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में पात्रा ने कहा कि भाजपा राज्य में […]

पूर्ण बहुमत से ही होगा राज्य का संपूर्ण विकासमुख्य संवाददाता, धनबादभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि राज्य की जनता परिवारवाद के सिंडिकेट को बरदाश्त नहीं करेगी. हरियाणा की तरह झारखंड में इस बार परिवारवाद की राजनीति समाप्त होगी. सोमवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में पात्रा ने कहा कि भाजपा राज्य में दो मुद्दे को ले कर जनता के बीच आयी है. एक पूर्ण बहुमत, दूसरा झारखंड को परिवारवाद से मुक्त कराना. जब तक पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा, तब तक झारखंड का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता. भाजपा परिवारवाद की राजनीति को कभी बढ़ावा नहीं देती. कहा कि झारखंड को बाप, बेटे ने मिल कर लूटा है. बाप ने कोयला मंत्री बन कर कोयला घोटाला कराया. जबकि बेटा ने राज्य के बालू तक को मुंबई की कंपनी को बेच दिया. जनता इस बार बाप-बेटे को सबक सिखायेगी. भाजपा की सरकार बनी तो राज्य में लूट तंत्र समाप्त होगी. एक स्वच्छ राज्य का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री कौन होगा के जवाब में कहा कि यह निर्णय चुनाव बाद होगा. प्रेस कांफ्रेंस में सांसद पीएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, शेखर अग्रवाल, मानस प्रसून, तमाल राय भी मौजूद थे. नयी कोयला नीति से लाभ राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार नयी कोयला नीति बना रही है. इससे झारखंड को लाभ होगा. जिस राज्य का कोयला होगा, उसको उसका हक मिलेगा. कोल ब्लॉक आवंटन गड़बड़ी का सूत्र भी झारखंड से जुड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें