धनबाद: इंटरमीडिएट ग्यारहवीं की आंतरिक परीक्षा विभावि के सभी कॉलेजों में पांच जुलाई से नहीं होगी. यह निर्णय विभावि के कुलपति डॉ आरएन भगत का है. कुलपति ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा है कि इस मामले में कोई किंतु -परंतु नहीं है कि पांच जुलाई से विभावि के डिग्री कॉलेजों में ग्यारहवीं की परीक्षा नहीं होगी.
विभावि ने जैक को सूचित कर दिया है कि वह अपनी आंतरिक परीक्षा कैसे लेगा, यह उनका हेडेक है. कहा कि इंटर की आंतरिक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन स्नातक पार्ट टू की यह मुख्य परीक्षा है. यह प्रभावित होने से हमारा पूरा कैलेंडर गड़बड़ा जायेगा.
कॉलेज के लिए राहत : असमंजस में पड़े कॉलेजों को राहत मिलेगी. जैक के मूकदर्शक बने रहने से कॉलेज प्रबंधन तनाव में थे. उन्हें लग रहा था कहीं ऐसा न हो कि प्रशासन ग्यारहवीं की परीक्षा के लिए दबाव बनाये और उससे उनकी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में खलल पहुंचे.
क्या है स्थिति : 27 से 19 जुलाई तक होने वाली स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में 5-9 जुलाई तक परीक्षा दोनों पाली में होनी है. जबकि 5 -11 जुलाई जैक संचालित इंटर की आंतरिक परीक्षा में भी 9 जुलाई तक दोनों पाली में परीक्षा होनी है. एक साथ पार्ट-टू व ग्यारहवीं की परीक्षा लेना कॉलेजों के लिए संभव नहीं है.
बुरे फंसे इंटर परीक्षार्थी : विभावि के इस निर्णय से डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स असमंजस में हैं कि क्या वास्तव में पांच जुलाई से उनकी परीक्षा नहीं होगी. अगर नहीं होगी तो कब होगी.