वेबसाइट पर जारी हो चुकी है नामांकन सूची वरीय संवाददाता धनबाद. राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद में शुरू हो रहे कम्युनिटी कॉलेज में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की दूसरी सूची जारी कर दी गयी है. इसकी काउंसेलिंग 28 व 29 नवंबर को होगी. यह जानकारी प्राचार्य प्रो. केके सिन्हा ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि दूसरी सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ब्रांच में 77 तथा ऑटोमोबाइल में 70 की प्रथम सूची पहले ही जारी हो चुकी है. दोनों ब्रांच में सौ-सौ सीट पर नामांकन होना है. नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी ६६६.ूङ्मेे४ल्ल्र३८ूङ्म”ीॅीिँंल्लुंि.ङ्म१ॅ पर उपलब्ध है. इन प्रमाण-पत्रों के साथ काउंसेलिंग में आयें त्रअनुमंडल पदाधिकारी या उपायुक्त द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र.त्रकाउंसेलिंग के समय छात्र व अभिभावक दोनों का एंटी रैगिंग शपथ पत्र.त्रशैक्षणिक योग्यता, अनुभव सहित सभी मूल प्रमाण पत्र. त्रएक पोस्टकार्ड तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो. त्रप्रमाण पत्र असत्य या फर्जी पाये जाने पर नामांकन रद्द समझा जायेगा. त्रकार्यरत अभ्यर्थियों को अपने नियोजकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र 30 दिनों के अंदर जमा करना जरूरी होगा.
BREAKING NEWS
कम्युनिटी कॉलेज की सेकेंड काउंसेलिंग 28-29 को
वेबसाइट पर जारी हो चुकी है नामांकन सूची वरीय संवाददाता धनबाद. राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद में शुरू हो रहे कम्युनिटी कॉलेज में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की दूसरी सूची जारी कर दी गयी है. इसकी काउंसेलिंग 28 व 29 नवंबर को होगी. यह जानकारी प्राचार्य प्रो. केके सिन्हा ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि दूसरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement