धनबाद: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय..उक्ति रविवार को एक रेलवे गार्ड के साथ चरितार्थ हुई. पटरी के नीचे पड़े रेलवे गार्ड राजेंद्र प्रसाद सिंह से ऊपर से आठ से दस बोगी गुजर गयी, लेकिन जान बच गयी.
श्री सिंह रविवार को सुबह छह बजे ड्यूटी पर निकले. शाम पांच बजे ड्यूटी ऑफ करने स्टेशन (गार्ड रोस्टर) जा रहे थे. लोको शेड के पास धनबाद- भोजूडीह पैसेंजर गाड़ी शंटिंग हो रही थी. गाड़ी में कोई शंटिंग मैन नहीं था. जैसे ही लोको शेड के पास लाइन क्रास कर रहे थे, उसी समय शंटिंग कर रही पैसेंजर ने पीछे से उन्हें धक्का मार दिया और वह पटरी के बीचो-बीच गिर गये.
वह पटरी के बीच में ही लेटे रहे और आठ से दस बोगी ऊपर से गुजर गयी. पास में कुछ लोगों ने देखा तो जोर-जोर से हल्ला मचाने लगे. ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. लोगों ने श्री सिंह को पटरी के बीच से निकाला और उन्हें रेलवे अस्पताल में भरती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. श्री सिंह के दाहिने कंधे पर काफी चोटें लगी है.