27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो विकास की नयी धारा लायेगा : राही

वरीय संवाददाताधनबाद. झारखंड विकास मोरचा उम्मीदवार रमेश कुमार राही ने शुक्रवार से जनसंपर्क अभियान के तहत पदयात्रा शुरू की. राही ने कहा कि बाबूलाल का संकल्प भय,भूख व भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटायंेगें. झाविमो उम्मीदवार ने की वाटर बोर्ड कॉलोनी, पेटिया बस्ती, राहरगोड़ा, केंदुआडीह, जरमा और गंसाडीह, डीवीसी कोलॉनी, धोबनी, धनसार, धनडाबर, लालपुर, गांपीनाथडीह आदि […]

वरीय संवाददाताधनबाद. झारखंड विकास मोरचा उम्मीदवार रमेश कुमार राही ने शुक्रवार से जनसंपर्क अभियान के तहत पदयात्रा शुरू की. राही ने कहा कि बाबूलाल का संकल्प भय,भूख व भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटायंेगें. झाविमो उम्मीदवार ने की वाटर बोर्ड कॉलोनी, पेटिया बस्ती, राहरगोड़ा, केंदुआडीह, जरमा और गंसाडीह, डीवीसी कोलॉनी, धोबनी, धनसार, धनडाबर, लालपुर, गांपीनाथडीह आदि का भ्रमण किया. साथ में मनोज महतो, देवानंद महतो , संजय गोप, शंभु दास, महेश्वर दास, तुलसी गोप, देवराज गोप, सीताराम महतो, नागेंद्र शुल्क, दीपक चौधरी, गुड्डू वर्मा, पिंटू शर्मा, बंटी सोरेन आदि शामिल हुए.झाविमो के पांचों उम्मीदवार 24 को करेंगे नामांकनधनबाद. झाविमो के धनबाद जिले के पांच विधानसभा के घोषित उम्मीदवार 24 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने बताया कि धनबाद विधानसभा के उम्मीदवार रमेश कुमार राही, झरिया के योगेंद्र यादव, टुंडी का सबा अहमद, सिंदरी के रेखा मंडल व बाघमारा के सीताराम भुइंया सोमवार को नामजदगी के परचे दाखिल करेंगे. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी 24 नवंबर को धनबाद आयेंगे. पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जिला परिषद मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें