19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चुनाव में काले धन का उपयोग : वृंदा करात

संवाददाता, धनबादमाकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा करोड़ों रुपये पानी की तरह पैसा बहा रही है, जबकि यहां के नागरिकों को पीने का पानी नहीं मिलता है. सभी दल चुनाव में काला धन का उपयोग कर रहा है. चुनाव आयोग […]

संवाददाता, धनबादमाकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा करोड़ों रुपये पानी की तरह पैसा बहा रही है, जबकि यहां के नागरिकों को पीने का पानी नहीं मिलता है. सभी दल चुनाव में काला धन का उपयोग कर रहा है. चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए. भाजपा सत्ता पाने के लिए पैसा का उपयोग और सत्ता के दुरुपयोग कर रही है. पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने आयी करात ने कहा मुंडा की सरकार रही हो या कोड़ा या फिर सोरेन की, सभी ने राज्य की प्राकृतिक संपदा को लूटा. झारखंड में राजनीति गरीबों की और काम अमीरों का होता है. इन लुटेरों के राज को खत्म करना है. जनता के लिए इन दलों को हराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि झरिया और सिंदरी को बचाने के लिए सीपीएम को जिताना आवश्यक है. क्योंकियहां के मुद्दों को सिर्फ हमारी पार्टी ने ही उठाया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले मार्क्सवादी समन्वय समिति ने कहा था वह झरिया और सिंदरी से चुनाव नहीं लड़ेगी. फिर उम्मीदवार दे दिया. मासस के बारे में क्या कहें. निरसा में किसे समर्थन के सवाल पर कहा कि पार्टी तय करेगी. ममता बनर्जी के संबंध मे कहा कि उनकी राजनीति और विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. ममता ने ही बंगाल में भाजपा को हाथ पकड़ कर लाया. वे क्या सांप्रदायिकता से लड़ेगी. पार्टी कार्यालय में हुई इस बातचीत के मौके पर राज्य सचिव जीके बक्शी, जिला सचिव सुरेश गुप्ता, एसके बक्शी, संध्या बक्शी, सपन माजी, राम कृष्णा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें