23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-कांग्रेस करनी में विश्वास करती है : मन्नान

वरीय संवाददाताधनबाद. झारखंड के मंत्री कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि कांग्रेस कथनी नहीं करनी में विश्वास करती है. पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में धनबाद में विकास की गंगा बहायी. सड़क, पानी, बिजली की समस्या दूर हुई है. अतिक्रमण के नाम पर भाजपा के शासनकाल में गरीबों पर गोली चलायी गयी. […]

वरीय संवाददाताधनबाद. झारखंड के मंत्री कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि कांग्रेस कथनी नहीं करनी में विश्वास करती है. पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में धनबाद में विकास की गंगा बहायी. सड़क, पानी, बिजली की समस्या दूर हुई है. अतिक्रमण के नाम पर भाजपा के शासनकाल में गरीबों पर गोली चलायी गयी. चार बेकसूर गरीब मारे गये. भाजपा के नेता दिल्ली व रांची में बैठे रहे. मरने वालों के परिजनों के आंसू पोंछने भी नहीं आये. मंत्री ने लोगों से धनबाद के विकास व प्रगति की रफ्तार तेज करने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कांग्रेस उम्मीदवार ने पांडरपाला, इसलामपुर, बारामुड़ी, बिशुनपुर, बेरा तुरी पट्टी, भुईयां पट्टी, बेरा बस्ती, सरायढेला बापू नगर, कार्मिक नगर, केंदुआ बाजार आदि इलाकों में सभा व जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे. विधायक के साथ राजेश्वर सिंह यादव, जहरुल खान, गयूर खान, धनेश्वर तुरी, मनोज यादव, राज कुमार चौहान. लक्ष्मण चौहान, भोलानाथ सिंह, सत्यदेव साव, जानकी सिंह, बासुदेव गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, संजय जायसवाल, भरत सिंह, बासु गुप्ता, विजय आनंद, युगल किशोर शर्मा आदि थे. कांग्रेस सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का विस्तारकांग्रेस सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी वैभव सिन्हा ने शक्ति सिंह को जिला उपाध्यक्ष, अजीत महतो, दीपांकर कुमार, मो रशीद इमरान खान को महासचिव, विक्रम वर्मा व अब्बू दर्डा को जिला सचिव बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें