तसवीर 20 बागो 2 में : झामुमो की बैठक में पार्टी प्रत्याशी छोटेलाल यादव व उपस्थित कार्यकर्ता बगोदर. झारखंड मुक्ति मोरचा बगोदर प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को बगोदर स्थित लाल मैरेज हॉल में हुई. बैठक में गिरिडीह विस के झामुमो प्रत्याशी सुदीव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में बगोदर विस के प्रत्याशी छोटेलाल यादव मौजूद थे़ बैठक में झामुमो कार्यकर्ताओं ने चुनाव पर चर्चा की़ साथ ही बगोदर विसभा से झामुमो प्रत्याशी छोटेलाल यादव को विजयी बनाने का संकल्प लिया़ इस दौरान आजसू के बगोदर प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव राणा, अनूप ठाकुर, मन्नू साव समेत कई लोग आजसू छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोरचा में शामिल हुए़ सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि अगर झामुमो को राज्य की जनता पूर्ण बहुमत देती है तो झामुमो इस राज्य की तकदीर बदल देगी़ यहां के युवक रोजी-रोजगार के लिए पलायान नहीं करेंगे़ जिप उपाध्यक्ष सह झामुमो के बगोदर विस प्रत्याशी छोटेलाल यादव ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि झामुमो जमीन की पार्टी है़ प्रदेश का विकास झामुमो ही कर सकती है़ उन्होंने कहा कि भाकपा माले के 25 वर्ष के शासनकाल में बगोदर क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है़ यहां के लोग इस बार बदलाव चाहती है़ जनता 14 माह के हेमंत सोरेन के शासनकाल को देख चुकी है़ मौके पर अनूप ठाकुर, अयूब अंसारी, रामेश्वर साव, कुंजलाल साव, बबलू कुमार, सुखदेव राणा, टहल महतो, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
बदलाव चाह रही है जनता : सोनू
तसवीर 20 बागो 2 में : झामुमो की बैठक में पार्टी प्रत्याशी छोटेलाल यादव व उपस्थित कार्यकर्ता बगोदर. झारखंड मुक्ति मोरचा बगोदर प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को बगोदर स्थित लाल मैरेज हॉल में हुई. बैठक में गिरिडीह विस के झामुमो प्रत्याशी सुदीव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement