झरिया: अपने पिता की ओर से तैयार राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार हैं युवराज. जी हां, अब तक मजदूर राजनीति में सक्रिय सूर्यदेव सिंह-कुंती सिंह के पुत्र संजीव सिंह सोमवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्हें पार्टी में शामिल कराने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय और पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा धनबाद में रूके हैं.
दोनों नेता झरिया में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने धनबाद आये थे. रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न होने के दूसरे दिन सोमवार को संजीव का भाजपा में शामिल होना एक तरह से झरिया से भाजपा प्रत्याशी के रूप में संजीव की ताजपोशी है. फिलवक्त संजीव अपने पिता ‘‘विधायकजी’’ यानी सूर्यदेव सिंह की ओर से स्थापित जनता मजदूर संघ (जेएमएस) के संयुक्त महामंत्री हैं और संजीव की मां कुंती सिंह झरिया की भाजपा विधायक हैं.
1977 में सिंह मैंशन परिवार और जेएमएस के संस्थापक सूर्यदेव सिंह मजदूर राजनीति करते-करते झरिया से विधायक बने. 1977 में सूर्यदेव सिंह ने अपने कट्टर विरोधी एसके राय को करीब 2000 वोटों से पराजित किया था. एसके राय को 14000, तो सूर्यदेव सिंह को 16000 वोट मिले थे. 15 जून, 1991 को निधन होने तक सूर्यदेव बाबू लगातार झरिया से विधायक रहे. करीब डेढ़ दशक तक झरिया से विधायक रहते सूर्यदेव बाबू ने मजबूत राजनीतिक जमीन तैयार की. यही वजह है कि उन्हें ‘‘विधायकजी’’ के रूप में आज भी याद किया जाता है. सूर्यदेव बाबू के बाद उनके भाई बच्च सिंह और फिर उनकी पत्नी कुंती सिंह झरिया की विधायक रह चुकी हैं. अब सूर्यदेव बाबू के पुत्र संजीव की बारी है. संजीव के झरिया से चुनाव लड़ने की बात पर सिंह मैंशन परिवार में पहले ही सहमति बन चुकी है.
सफल आयोजन में इनकी रही भूमिका : अग्रवाल धर्मशाला में तीन दिनों तक चली भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों और फिर कार्यसमिति की बैठक को संपन्न कराने में जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, महामंत्री चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसून, संजय झा, राजकुमार अग्रवाल, संतलाल प्रमाणिक, विष्णु त्रिपाठी, झरिया नगर अध्य़क्ष अरिंदम बनर्जी, प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, रवि सिन्हा, राज सिन्हा, पंकज सिन्हा, दिलीप आडवाणी, राम प्रसाद महतो, रीता प्रसाद, थानेश्वर गुप्ता, विनोद गुप्ता, इंद्रजीत महतो, नितिन भट्ट, अरुण राय, स्वरूप सुपकार, शैलेश सिंह, अरुण गोस्वामी, मिल्टन पार्थ सार्थी, राज माली, प्रदीप अग्रवाल, मनोज मालाकार, दिलीप भारती, राहुल पांडेय, अशोक दारूका, महेंद्र शर्मा, सत्यदेव सिंह, अमरजीत कुमार, विनय सिंह, मोहन साव, परमहंस सिंह, अशोक महतो, वीरेंद्र शर्मा, अजय निषाद, बिहारीलाल चौहान, वीरेंद्र सोनार, श्रवण राय, अजय जायसवाल, अरुण जायसवाल, दीपक डे, रिजवान खान, मोहसिन खान, लक्ष्मी बाउरी, गणोश वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, मनु साव, डीएन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मनीष सिंह, बबलू वर्मा, धीरेन महतो, दीपक दत्ता, जितेंद्र सिंह, संजय वर्मा, मोतीलाल विश्वकर्मा, नीलम चौहान, रहमान शेख, मुन्ना पांडेय, गौतम सेन, राजेश अग्रवाल, डॉ आनंद मंडल, राजकुमार केसरी, गणोश साव, श्याम सुंदर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अवधेश साव, परमेश्वर स्वर्णकार, उपेंद्र श्रीवास्तव आदि की सक्रिय भूमिका रही. भाजपा कार्य समिति की बैठक में बारी-बारी से जिले से लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं को बुलाकर इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से लगे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ना के लिए सम्मान दिया गया.