पति घर छोड़कर फरार, ससुर ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकीवरीय संवाददाता, धनबादसरायढेला जगजीवन नगर में सुषमा शर्मा (35) नामक विवाहित महिला की हत्या कर दी गयी है. महिला का शव कमरे में बिछवान पर पड़ा मिला. महिला का पति कौशलेंद्र शर्मा उर्फ भोला फरार है. नौ वर्षीय बेटे रोहित की सूचना पर आसपास के लोग जमा हुए. अपनी बेटी की मौत की सूचना पाकर आसनसोल से रेलकर्मी कामता शर्मा धनबाद पहुंचे व सरायढेला थाना में बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. दामाद पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप दामाद कौशलेंद्र शर्मा पर लगाया है. पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बिसरा रिजर्व रख लिया गया है. बिसरा की जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. महिला के शरीर में मारपीट के निशान पाये गये हैं. पेट से एक अलग प्रकार का जहरीला स्मैल पाया गया है.बेटे ने आवाज दी, मां कुछ नहीं बोलीकौशलेंद्र की मां बीसीसीएल में सफाईकर्मी है. वह किराये की झोंपड़ी में अपनी बेटी के साथ अलग रहती है. कौशलेंद्र अपनी पत्नी सुषमा के साथ रहता था. दंपति को एक बेटा व एक बेटी है. बेटी आसनसोल में नानी के साथ रहती है. सुषमा के साथ 16 वर्ष पहले कौशलेंद्र की शादी हुई थी. मां का फीमेल वीआरस के बाद कौशलेंद्र को नौकरी की बात शादी के समय कही गयी थी. पति-पत्नी के बीच बराबर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार की रात भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. बेटा मां की बगल में सो गया. सुबह जगा तो मां बेड पर पड़ी थी, आवाज दी तो नहीं जगी. उसने रोते हुए शोर मचाया. फोन कर आसनसोल में नानी को सूचना दी. आसनसोल केएसटीपी धधका निवासी रेलवे में गार्ड कामता शर्मा धनबाद पहुंचे.
BREAKING NEWS
जगजवीन नगर में महिला की हत्या
पति घर छोड़कर फरार, ससुर ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकीवरीय संवाददाता, धनबादसरायढेला जगजीवन नगर में सुषमा शर्मा (35) नामक विवाहित महिला की हत्या कर दी गयी है. महिला का शव कमरे में बिछवान पर पड़ा मिला. महिला का पति कौशलेंद्र शर्मा उर्फ भोला फरार है. नौ वर्षीय बेटे रोहित की सूचना पर आसपास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement