केंदुआ : केंदुआडीह राजपूत बस्ती में शनिवार की सुबह भू-धंसान की घटना में नरेश सिंह का मकान गोफ में समा गया. घर वाले बाल-बाल बच गये. खबर पाकर पीबी एरिया के महाप्रबंधक जेपी गुप्ता बस्ती पहुंचे व पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. शाम तक पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे था.
बस्ती के लोग इस बात से नाराज थे कि बीसीसीएल या जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी गयी. शाम को उन्होंने केंदुआडीह कोलियरी के मैनेजर सीवी तिवारी को घेर लिया. युवकों का उग्र रूप देख अधिकारी बैरंग लौट गये.
देखते-देखते समा गया घर : नरेश सिंह के आवास में गोफ व दरार का सिलसिला छह बजे शुरू हुआ. सामने के कमरे में करीब तीन फीट रेडियस का गोफ हो गया. बगल के कमरे में दरारें पड़ गयी. गैस निकलने लगी.
दिन के करीब डेढ़ बजे बरसात शुरू हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद जीएम श्री गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों की नजरों के सामने ही घर गोफ में समा गया. गृहस्वामिनी पुष्पा देवी ने बताया कि घर में जिस स्थान पर सुबह छह बजे गोफ हुआ वह उसी स्थान पर सोई हुई थी. दो बेटे बगल में सोये थे.
पर सुबह पांच बजे वह उठ कर नित्य क्रिया के लिए चली गयी. लौटने पर सास कहने लगी भागो गोफ हो रहा है. इसके बाद दो बेटे व सामान लेकर वह बाहर निकल गयी.