15 बोक 66 – बालीडीह. बोकारो विस किसान मजदूर संघ के प्रत्याशी राजेश कुमार महतो ने शनिवार को विस्थापित उत्तरी क्षेत्र स्टेशन रोड, मानगो, केवटडीह, करमागोड़ा, कनारी, शिबूटांड़, पचौरा, कुंडोरी आदि का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बरूवाटांड़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ कमेटी को को सशक्त बनाने का निर्देश दिया. मौके पर संतोष कुमार महतो, जेपी, फणीभूषण गोप, वासुदेव महतो, शक्ति मांझी, सुभाष गोराईं, महेंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे.बेरमो व गोमिया से नामांकन करेंगे लालू केवटबालीडीह. झारखंड राज्य केवट निषाद मछुआरा महासंघ के संस्थापक सह अध्यक्ष लालू केवट के आवासीय कार्यालय पर शनिवार को महासंघ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से गोमिया तथा बेरमो विधानसभा से महासंघ प्रत्याशी के रूप में लालू केवट को प्रत्याशी के तौर पर उतारने का निर्णय लिया गया. बैठक मंे मुख्य रूप से शंकर केवट, महरू केवट, धनेश्वर सिंह, राजन साहनी, त्रिभुवन साहनी, रामचरित्र साहनी, सतीश रजवार, अरुण जायसवाल आदि मौजूद थे.भाजयुमो की बैठक बालीडीह. भारतीय जनता पार्टी जरीडीह प्रखंड किसान मोरचा तथा युवा मोरचा की संयुक्त बैठक खुटरी में शनिवार को हुई. अध्यक्षता अनिल मंडल ने की. बैठक में बेरमो विस से भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल की जीत सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर विशेस्वर टुडू, दुर्गा प्रसाद मांझी, मुकेश महतो, मदन रेड्डी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राजेश ने किया विस्थापित क्षेत्र का दौरा
15 बोक 66 – बालीडीह. बोकारो विस किसान मजदूर संघ के प्रत्याशी राजेश कुमार महतो ने शनिवार को विस्थापित उत्तरी क्षेत्र स्टेशन रोड, मानगो, केवटडीह, करमागोड़ा, कनारी, शिबूटांड़, पचौरा, कुंडोरी आदि का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बरूवाटांड़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ कमेटी को को सशक्त बनाने का निर्देश दिया. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement