संवाददाता, गोमियागोमिया विधानसभा निर्वाचन- 14 के सुचारु रूप से संचालन के लिए बोकारो जिला चुनाव आयोग के निर्देश पर गोमिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार से नियंत्रण कक्ष, प्रखंड आचार संहिता कोषांग, वाहन कोषांग की शुरुआत की गयी. इस संदर्भ में स्थानीय बीडीओ व सीओ ने बताया कि प्रखंड नियत्रंण कक्ष का दूरभाष 06544-261205 है. प्रखंड नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका मधु सिंह तैनात होंगी. यह नियंत्रण कक्ष 14 नवंबर से 12 दिसंबर 2014 तक कार्यरत रहेगा. 24 घंटे कार्यरत रहेगा नियंत्रण विभागनियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में होगा. पहली पाली सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी. इस दौरान सोनी गुप्ता, नूतन कुमारी तथा शिवशंकर रविदास एवं अनुसेवक शंकर पासवान की ड्यूटी लगायी जायेगी दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से रात 10 बजे तक कार्य होगा. दूसरी पाली में दिनेश कुमार तथा शिवरंजन तिवारी तैनात रहेंगे. तीसरी पाली में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक उपेंद्र प्रसाद, पवन कुमार एवं बादशाह खान की ड्यूटी होगी. इसी प्रकार आचार संहिता कोषांग व वाहन कोषांग भी कार्य करेगा. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव से संबंधी किसी प्रकार की सूचना बीडीओ कमलेश्वर नारायण (मोबाइल : 9430147922), सीओ जेसी विनीता केरकेट्टा (मो : 9471558612) तथा जेपीएस महेंद्र प्रसाद (मो : 9431530349) को दी जा सकती है.
गोमिया : नियत्रंण कक्ष का संचालन आरंभ
संवाददाता, गोमियागोमिया विधानसभा निर्वाचन- 14 के सुचारु रूप से संचालन के लिए बोकारो जिला चुनाव आयोग के निर्देश पर गोमिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार से नियंत्रण कक्ष, प्रखंड आचार संहिता कोषांग, वाहन कोषांग की शुरुआत की गयी. इस संदर्भ में स्थानीय बीडीओ व सीओ ने बताया कि प्रखंड नियत्रंण कक्ष का दूरभाष 06544-261205 है. प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement