राजगंज: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय ने कहा है कि खनिज संपदा झारखंड के लिए सौभाग्य मात्र है. सारा श्रृंगार खेतों में व ताकत किसानों के हाथों में है. जरूरत है कृषि संसाधनों को सुव्यवस्थित करने की. भाजपा हर खेत में पानी, हरियाली व हर हाथ को काम दिलाने के लिए कृत संकल्पित है. भाजपा किसानों की पार्टी बनना चाहती है.
श्री राय शुक्रवार को राजगंज मंडल कमेटी द्वारा आयोजित किसान सम्मान सह कार्यकर्ता मिलन समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजगंज मंडल अध्यक्ष डॉ मनीष सिंह व संचालन गौतम साव ने किया.
इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर दामोदर चौधरी, भाकिमो के प्रदेश मंत्री दीपनारायण सिंह, काशी प्रसाद महतो, पीयूष तिवारी, संजय चौरसिया, सुरेश महतो, ओम प्रकाश बजाज, राकेश चौरसिया, विजय सिंह, शत्रुघ्न चौधरी, महादेव कुंभकार, रीता देवी, लक्ष्मीकांत, पंकज सिंह, प्रणव तिवारी, राजेश चौधरी, एससी मित्र आदि ने भी संबोधित किया.