धनबाद: राज्यपाल डा. सैयद अहमद ने कहा है कि धनबाद में प्रस्तावित रिंग रोड की अड़चनें जल्द दूर होगी. केंद्र सरकार का रवैया सकारात्मक है. बुधवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. अहमद ने कहा कि धनबाद के रिंग रोड में जमीन की अड़चन थी, उसे दूर कर लिया गया है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय की नयी आपत्ति को जल्द दूर कर लिया जायेगा.
इस सड़क की संभावना अभी खत्म नहीं हुई. अच्छी सड़कें किसी भी राज्य एवं शहर की पहचान है. यह बताता है कि राज्य तरक्की कर रहा है या नहीं. काम के साथ-साथ क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा. वे खुद सड़क निर्माण कार्य की निगरानी व औचक जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द व्यवस्था बदली हुई नजर आयेगी.
वीसी नियुक्ति में पारदर्शिता :राज्यपाल ने कहा कि सरकार का शिक्षा पर विशेष फोकस है. तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. शिक्षकों के रिक्त पद भरे जा रहे हैं. कुलपति नियुक्ति में पारदर्शिता बरती जा रही है. हाइ कोर्ट के जज की कमेटी बना कर नियुक्ति की जा रही है. आदिवासियों की शिक्षा पर ध्यान दिया गया है. पहली बार राजभवन में एक आदिवासी निदेशक की नियुक्ति हुई है. आदिवासी सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. कहा राष्ट्रपति शासन में काफी काम हुआ है.
यहां के अधिकारी अच्छे : डा. अहमद ने कहा कि धनबाद का दौरा अच्छा रहा. यहां के अधिकारी बढ़िया काम कर रहे हैं. यहां की समस्याओं की जानकारी ली है. जल्द ही इन्हें दूर किया जायेगा.