बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ झारखंड का चतुर्थ सम्मेलन पर बोले बी प्रसादवरीय संवाददाता, धनबाद बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ झारखंड का चतुर्थ सम्मेलन शनिवार को गुर्जर क्षत्रिय भवन, शास्त्रीनगर में हुआ. उद्घाटन उपाध्यक्ष बी प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है वह पूंजीपतियों की सरकार है. पूंजीपतियों को राहत देने वाली सरकार है. सरकार की गलत नीति के खिलाफ बैंक यूनियन आंदोलनरत है. 12 नवंबर को ऑल इंडिया यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है. आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. जबकि जयदेव दासगुप्ता ने कहा कि सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण करने की साजिश की जा रही है. जन धन योजना को लांच कर जन मानस को लॉलीपॉप दिखा कर दूसरे तरफ अप्रत्यक्ष रूप से बैंक एवं बीमा क्षेत्र के निजीकरण की साजिश हो रही है. सरकार के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. सभा को एसके बक्शी, टीके दासगुप्ता, डॉ विनोद प्रसाद आदि ने संबोधित किया. सम्मेलन के पूर्व कर्मचारियों ने बैंक मोड़ से जुलूस निकाला, जो शास्त्रीनगर होते हुए क्षत्रिय गुर्जर धर्मशाला पहुंची. सम्मेलन में एक सौ से अधिक बैंक कर्मचारी शामिल थे.
सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण करने की साजिश
बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ झारखंड का चतुर्थ सम्मेलन पर बोले बी प्रसादवरीय संवाददाता, धनबाद बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ झारखंड का चतुर्थ सम्मेलन शनिवार को गुर्जर क्षत्रिय भवन, शास्त्रीनगर में हुआ. उद्घाटन उपाध्यक्ष बी प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है वह पूंजीपतियों की सरकार है. पूंजीपतियों को राहत देने वाली सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement