नहीं बनी सहमति, गेट जाम जारी बेरमो फोटोे जेपीजी 7-18 गेट जाम करते मजदूर 7-19 मजदूरों को समझाते थाना प्रभारी.प्रतिनिधि,चंद्रपुरा चंद्रपुरा थर्मल प्लांट में गुरुवार को हुए सप्लाई मजदूर नागेश्वर मंडल की मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को सप्लाई मजदूरों व संयुक्त मोरचा ने प्लांट के मेन गेट को दोपहर तीन बजे से जाम कर दिया है. जाम के कारण डीवीसी कर्मी व मजदूर प्लांट से बाहर नहीं निकल पाये हैं. मृतक के आश्रित को स्थायी नौकरी, ग्रेच्युटी व क्षतिपूर्ति देने की मांग को लेकर सप्लाई मजदूर, डीवीसी ठेका मजदूर संघ, डीवीसी ठेकेदार मजदूर संघ एवं डीवीसी कर्मचारी संघ आदि आंदोलनरत है. इस बाबत स्थानीय प्रबंधन ने मुख्यालय को गुरुवार को ही सूचना दी दे थी, लेकिन प्रबंधन ने मांगों पर असमर्थता जतायी. डीवीसी मुख्यालय ने कहा कि एएमसी व एआरसी में काम दिया जा सकता है. इस पर नेता तैयार नहीं हुए. इधर, शुक्रवार को शाम को संयुक्त मोरचा के नेताओं के साथ स्थानीय प्रबंधन की वार्ता में मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पायी. प्रबंधन ने स्थायी नौकरी देने के मामले में कहा कि यह डीवीसी का नीतिगत मामला है. मुख्यालय ही इसका समाधान कर सकता है. इधर, वार्ता के विफल होने के बाद संयुक्त मोरचा के नेताओं ने गेट जाम आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया. वार्ता में सीओ सह आवासीय दंडाधिकारी प्रीतिलता किस्कू, सीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड बीएन साह, वरीय प्रबंधक तपन अधिकारी, थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद, संयुक्त मोरचा के अखलाक हुसैन, वाल्मीकि गुप्ता, ललन शर्मा, भरत यादव आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
सीटीपीएस. सप्लाई मजदूर की मौत का मामला
नहीं बनी सहमति, गेट जाम जारी बेरमो फोटोे जेपीजी 7-18 गेट जाम करते मजदूर 7-19 मजदूरों को समझाते थाना प्रभारी.प्रतिनिधि,चंद्रपुरा चंद्रपुरा थर्मल प्लांट में गुरुवार को हुए सप्लाई मजदूर नागेश्वर मंडल की मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को सप्लाई मजदूरों व संयुक्त मोरचा ने प्लांट के मेन गेट को दोपहर तीन बजे से जाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement