बोकारो, झरिया व चिरकुंडा अंचल का परफॉरमेंस सबसे खराब वरीय संवाददाताधनबाद. धनबाद वाणिज्यकर प्रमंडल अपने लक्ष्य से काफी पीछे है. अक्तूबर माह तक वाणिज्यकर मात्र 435 करोड़ टैक्स की वसूली कर पाया है, जबकि वाणिज्यकर धनबाद प्रमंडल का वार्षिक लक्ष्य 1268 करोड़ रुपया है. बोकारो, झरिया व चिरकुंडा अंचल का परफॉरमेंस सबसे खराब है. अन्य अंचलों की स्थिति भी कुछ अच्छी नहीं है. वाणिज्यकर विभाग की मानें तो कोयला व लोहा के प्रोडक्शन में आयी कमी के कारण टैक्स प्रभावित हुआ है. अक्तूबर माह तक धनबाद वाणिज्यकर प्रमंडल को 525.79 करोड़ का लक्ष्य था. अक्तूबर माह तक अंचलों की वसूली अंचलअक्तूबर माह तक लक्ष्यअक्तूबर माह तक वसूलीबोकारो199.51करोड़157.09 करोड़नागरीय113.03 करोड़106.06 करोड़कतरास71.41 करोड़60.78 करोड़धनबाद55.51 करोड़50.11 करोड़झरिया41.11 करोड़30.53 करोड़चिरकुंडा 39.19 करोड़30.06 करोड़वसूली संतोषजनक नहीं है. सभी अंचल के पदाधिकारियों को टैक्स बढ़ाने संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. अक्तूबर तक 82.7 प्रतिशत टैक्स वसूली हुई है. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल टैक्स बढ़ा है. अक्तूबर माह तक पिछले साल 70.29 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली हुई थी, लेकिन इस साल 73.50 करोड़ की वसूली हुई है. मार्च तक वार्षिक लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. शिवचंद्र भगत, संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर
अक्तूबर तक मात्र 435 करोड़ सेल्स टैक्स की वसूली
बोकारो, झरिया व चिरकुंडा अंचल का परफॉरमेंस सबसे खराब वरीय संवाददाताधनबाद. धनबाद वाणिज्यकर प्रमंडल अपने लक्ष्य से काफी पीछे है. अक्तूबर माह तक वाणिज्यकर मात्र 435 करोड़ टैक्स की वसूली कर पाया है, जबकि वाणिज्यकर धनबाद प्रमंडल का वार्षिक लक्ष्य 1268 करोड़ रुपया है. बोकारो, झरिया व चिरकुंडा अंचल का परफॉरमेंस सबसे खराब है. अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement