धनबाद: धनबाद स्टेशन पर बुधवार की रात एक व्यक्ति नाबालिग बच्ची को लेकर कहीं जा रहा था. कोलकाता निवासी संदीप को शक हुआ और उसने व्यक्ति को रुकने के लिए कहा. जैसे ही संदीप उसके पास गया वह व्यक्ति छह साल की बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया.
संदीप ने बच्ची को धनबाद जीआरपी के हवाले करना चाहा. लेकिन जीआरपी ने चाइल्ड लाइन का नंबर दे दिया. बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर संदीप कोलकाता चले गये.
इधर, चाइल्ड लाइन की मुनमुन पांडेय ने बताया कि बच्ची अपना पता आसनसोल बता रही है. बच्ची के अनुसार उसकी बहन नीलू उसे स्टेशन में छोड़ कर चली गयी. यह व्यक्ति उसे धनबाद लेकर आया. मामला अपहरण, खरीद-फरोख्त या और कुछ है यह पता नहीं चल पा रहा है.