धनबाद: पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव दिलचस्प हो गया है. अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर गहमा-गहमी के बीच मंगलवार को सचिव मो सोहराब व कोषाध्यक्ष दीपक ठक्कर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने दोनों का इस्तीफा लेने से साफ इनकार कर दिया. कहा कि आम सभा ने अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का दायित्व सौंपा है. इसलिए इस्तीफा आम सभा या कार्यकारी अध्यक्ष ही स्वीकृत कर सकते हैं.
अध्यक्ष पद के लिए सात जुलाई को मतदान की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. सिर्फ अध्यक्ष पद पर ही चुनाव होगा. इधर अध्यक्ष पद के दावेदार भीखू राम अग्रवाल ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को पत्र लिख कर तीनों पदों पर चुनाव कराने की मांग की है. पुराना बाजार चेंबर सदस्य भी तीनों पदों के लिए चुनाव चाहते हैं. सचिव व कोषाध्यक्ष को दो नाव पर सवारी महंगी पड़ी.
सवाल उठ रहा है कि जब दोनों पदाधिकारियों को आम सभा ने सर्व सम्मति से चुन लिया था, फिर उन्हें इस्तीफा देने की क्या जरूरत पड़ी? अगर उन्हें पद पर बने नहीं रहना था तो आम सभा में ही पद लेने से इनकार कर देना चाहिए था. चुनाव की तिथि मुकर्रर होने के बाद इस्तीफा देना, कहीं ना कहीं दबाव की ओर इशारा कर रही है. हालांकि कोषाध्यक्ष दीपक ठक्कर ने इस्तीफा का पर्सनल कारण बताया है. सचिव मो सोहराब का मोबाइल स्वीच ऑफ रहने से बात नहीं हो सकी.