22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाबदेह व जिम्मेवार बने पुरुष समुदाय : प्रसाद

जिम्मेदार पितृत्व अभियान पर मीडिया कार्यशाला चित्र परिचय : गिरिडीह. बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को जिम्मेदार पितृत्व अभियान पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला फेम व प्रेरणा केंद्र के बैनर तले हुई. अध्यक्षता अरुण कुमार ने व संचालन योगेश कुमार पांडेय ने किया. आरसेटी के निदेशक […]

जिम्मेदार पितृत्व अभियान पर मीडिया कार्यशाला चित्र परिचय : गिरिडीह. बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को जिम्मेदार पितृत्व अभियान पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला फेम व प्रेरणा केंद्र के बैनर तले हुई. अध्यक्षता अरुण कुमार ने व संचालन योगेश कुमार पांडेय ने किया. आरसेटी के निदेशक आरएन प्रसाद ने पुरुष समुदाय को जवाबदेह व जिम्मेवार रहने की सलाह दी. कहा कि बच्चों का लालन-पालन व शिक्षा-दीक्षा आपसी समन्वय से ही संभव है. महिलाओं के सर्वांगीण विकास में पुरुषों का अपेक्षित सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया की महत्ता बढ़ गयी है. एक सशक्त व शिक्षित तथा राष्ट्र निर्माण की दिशा में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. अरुण शर्मा ने महिला अधिकार, बाल अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में युवाओं, महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. कार्यक्रम में योगेश पांडेय, दयानंद तिवारी, मनोज कुमार सिन्हा, रीतलाल प्रसाद, रामगोपाल मेहता, भुवनेश्वर तुरी, सुंदर मुर्मू, सैयद अली, हुसैन अंसारी, सद्दाम हुसैन, राजेंद्र रजक, प्रयाग प्रसाद वर्मा, मनोज टुडू, टेकलाल दास, गौरव भारद्वाज, रवि कुमार, वाहिद अली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें