27 बोक 13 – करण कुमार सिंह – नवनीत ने जूनियर स्टेट चैंपियनशीप 2014 में जीता कांस्य पदक बोकारो. बोकारो के खेल इतिहास में पुन: एक नया अध्याय जुड़ गया है. बोकारो के करण कुमार सिंह का चयन राष्ट्रीय गेम्स 2015 वाटरपोलो के लिए कर लिया गया है. श्री सिंह 35 वां नेशनल गेम्स 2015 में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह खेल जनवरी 2015 में केरल में होना है. श्री सिंह का चयन 21 सितंबर को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एक्वेटिक स्टेडियम होटवार रांची में ओपन ट्रायल में किया गया. प्रथम चरण के कोचिंग कैंप में श्री सिंह को और भी बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जायेगा. कैंप झारखंड स्वीमिंग एसोसिएशन व झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रांची के वीर बुद्धु भगत एक्वेटिंक स्टेडियम होटवार में चलाया जायेगा. नवनीत को मिला कांस्य पदक27 बोक 12 – नवनीत गर्गडीपीएस के नवनीत गर्ग को जूनियर स्टेट चैंपियनशिप 2014 के तैराकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल हुआ. यह प्रतियोगिता रांची के होटरवार स्टेडियम में 5 व 6 जुलाई को आयोजित की गयी थी. इसमें 100 मीटर बैक स्ट्रॉक को नवनीत ने दो मिनट 16.63 सैकेंड में पूरा कर लिया था. जो बोकारो के स्वीमिंग खेल इतिहास में पहली बार संभव हुआ है. नवनीत व करण को बीडीएसए के चेयरपर्सन सह डीपीएस प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन, बीडीएसए के सचिव सह झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के वाइस प्रसिडेंट जयदीप सरकार, कोच रूपेश कुमार, उषा आदि ने बधाई दी है.
BREAKING NEWS
बोकारो के करण का चयन राष्ट्रीय वाटरपोलो में
27 बोक 13 – करण कुमार सिंह – नवनीत ने जूनियर स्टेट चैंपियनशीप 2014 में जीता कांस्य पदक बोकारो. बोकारो के खेल इतिहास में पुन: एक नया अध्याय जुड़ गया है. बोकारो के करण कुमार सिंह का चयन राष्ट्रीय गेम्स 2015 वाटरपोलो के लिए कर लिया गया है. श्री सिंह 35 वां नेशनल गेम्स 2015 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement