धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सभी पदाधिकारियों को आधार कार्ड के जरिये विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर करने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
रविवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला समन्वय की बैठक में उन्होंने कल्याण छात्रवृत्ति सहित सामाजिक सुरक्षा के लाभुकों के डाटा कनवरजेंस शीघ्र तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे कार्यो में पारदर्शिता रहेगी. बताया कि बंदोबस्त कार्यालय के द्वारा सभी अंचलों को डिवीजनल सर्वे का खतियान उपलब्ध करा दिया गया है. सभी सीओ को इस रिकॉर्ड को अंचल कार्यालयों में सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजना से संबद्ध अस्पतालों एवं देय सुविधाओं के विषय में फोल्डर छपवा कर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सुलभ कराये.
पेंशनधारियों का यूआइडी बनवायें : डीसी ने सभी पेंशन धारियों का आधार कार्ड बनाने को कहा. संबंधित अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. स्वामी विवेकानंद नि:शक्त योजना के तहत सभी लाभुकों को इसी माह प्रोत्साहन राशि का वितरण सुनिश्चित करने को कहा. यूआइडी की समीक्षा करते हुए निरसा, टुंडी एवं धनबाद में उपलब्धि कम होने पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त रतन कुमार गुप्ता सहित सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.