19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालीचक में कुत्ते ने दो वर्षीया बच्ची सहित दस को काटा

पुटकी. थाना क्षेत्र के आइएन चंद्रो (गोपालीचक) में एक पागल कुत्ते ने शुक्रवार की रात नौ बजे एक दो वर्षीय बच्ची सहित दस लोगों को काट लिया. सभी का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जाता है कि घर के बाहर खेल रही पप्पू यादव की दो वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी को […]

पुटकी. थाना क्षेत्र के आइएन चंद्रो (गोपालीचक) में एक पागल कुत्ते ने शुक्रवार की रात नौ बजे एक दो वर्षीय बच्ची सहित दस लोगों को काट लिया. सभी का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जाता है कि घर के बाहर खेल रही पप्पू यादव की दो वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी को कुत्ता खींच कर ले जाने लगा. तभी उसे बचाने गयी उसकी ममेरी बहन छह वर्षीया प्रियंका कुमारी(छह), सात वर्षीय दीपक कुमार, जितेंद्र तूरी, बबीता देवी, अशोक भुईयां सहित दस लोगों को कुत्ते ने काटा लिया. घटना के बाद कॉलोनी में चीख-पुकार मच गयी. सभी घर के बाहर निकल घटनास्थल की ओर दौड़े, तब तक कुत्ता भाग निकला. कॉलोनी के लोगों को कहना है कि बोकारो से किसी गाड़ी से लाकर उस कुत्ता को यहां छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें