धनबाद : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा 20 केंद्रों पर रविवार को होगी. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा निजी सहायक एवं स्टेनोग्राफर के पद पर नियुक्ति के लिए होगी. परीक्षा को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्था भी की गयी है.
परीक्षा इस प्रकार निर्धारित किया गया है. मॉर्निग सेशन (ऑब्जेक्टिव टाइप) में चार विषय जेनरल अंगरेजी, जेनरल स्टडीज, जेनरल इंटेलिजेंस/रिजनिंग एबीलिटी एवं न्यूमेरिकल एप्टीटय़ूड पर होगी.
इसका समय सुबह दस से बारह बजे तक होगा. वहीं आफ्टरनून सेशन पेपर एक (ऑब्जेक्टिव टाइप) में तीन विषय जेनरल अंगरेजी, जेनरल नॉलेज एवं जेनरल अवेयरनेस पर होगा. इसका समय दोपहर दो से चार बजे तक होगा. जबकि आफ्टरनून सेशन पेपर दो (डिसक्रिप्टिव टाइप) एक विषय अंगरेजी एसे पर होगी. इसका समय शाम चार बजे से पांच बजे तक निर्धारित किया गया है.