धनबाद. नयी दिल्ली से कोलकाता आ रही डाउन कालका मेल के स्लीपर डिब्बे के आठ यात्रियों को नशा खुरानों ने रविवार को अपना शिकार बनाया. गिरोह ने दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति लूट ली. लूटे यात्रियों में निर्मल मंडल (30), आशीष विश्वास (35), सनातन सरकार (47), एम मित्रा (47), पार्थ राय (46), मिर्जा अली खान (20), सुकुमार दास (25) और शेखर कुमार (30) शामिल हैं. सभी नयी दिल्ली में नौकरी करते है. एक साथ वापस अपने घर प. बंगाल लौट रहे थे. घटना एस थ्री डिब्बे का है. क्या है मामलाडाउन कालका मेल के एस-3 डिब्बे में सभी सवार थे. इलाहाबाद से पहले डिब्बे में दो यात्री सवार हुए. थोड़े ही समय बाद दोनों ने उनसे जान पहचान निकाल ली और मित्रता गांठ ली. रात को सभी ने एक साथ खाना खाया और सोने की तैयारी करने लगे. इसी बीच डिब्बे में शीतल पेय बेचने वाला हॉकर आया. उन दोनों ने उससे शीतल पेय खरीदा और सभी को पिलाया. पेय पीने के बाद से ही सभी को नींद आने लगी और सो गये. इसके बाद कुछ याद नहीं रहा. सुबह में धनबाद स्टेशन के पास थोड़ा बहुत होश आया और आस पास के यात्रियों को सहयोग करने को कहा, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया. जब ट्रेन आसनसोल पहुंची तो यात्रियों की मदद से सभी को उतारा गया. सभी जिला अस्पताल आसनसोल में भरती हैं.
नशा खुरानी के शिकार हुए आठ यात्री
धनबाद. नयी दिल्ली से कोलकाता आ रही डाउन कालका मेल के स्लीपर डिब्बे के आठ यात्रियों को नशा खुरानों ने रविवार को अपना शिकार बनाया. गिरोह ने दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति लूट ली. लूटे यात्रियों में निर्मल मंडल (30), आशीष विश्वास (35), सनातन सरकार (47), एम मित्रा (47), पार्थ राय (46), […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement