संवाददाता. धनबादभारतीय जनता युवा मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय के नेतृत्व में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कई मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा. श्री पांडेय ने बताया कि हमारी मांग है कि स्नातकोत्तर केंद्र एवं बहू उद्देश्यीय परीक्षा भवन का अविलंब निर्माण हो. जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करायी जाये. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान सांसद पीएन सिंह व विधायक कुंती देवी का पत्र भी सौंपा, जिसके बाद कुलपति डॉ सिंह ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति संतोष सिंह, कमलेश मिश्रा, जिला महामंत्री अमलेश सिंह, लाल मिश्रा, सुमित चौधरी, बंटी रिटोलिया, राजीव रंजन, अभिषेक पांडेय, गोपाल ठाकुर, मुचकुंद चौधरी आदि शामिल थे.मामले की हो जांच : झरिया विधायक कुंती देवी ने अपने पत्र में लिखा है कि स्नातकोत्तर केंद्र के स्थापना की मांग वर्षों पुरानी है. अभी छात्र-छात्राओं को 150 किलोमीटर दूर हजारीबाग आगे की शिक्षा के लिए जाना पड़ता है. इस कारण कई तंगी व दूरी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं. केंद्र निर्माण में पीके राय कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य व सीओ, धनबाद के तानाशाही रवैये के कारण मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. एक उच्च स्तरीय कमेटी बना कर मामले की जांच हो, ताकि स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खेलने वालों पर कठोर कार्रवाई हो.
कुलपति से मिला भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल
संवाददाता. धनबादभारतीय जनता युवा मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय के नेतृत्व में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कई मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा. श्री पांडेय ने बताया कि हमारी मांग है कि स्नातकोत्तर केंद्र एवं बहू उद्देश्यीय परीक्षा भवन का अविलंब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement