तसवीर प्रतीक के फोल्डर मेंधनबाद. गुरुवार को दीपावली है. दीपावली अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आती हेै. दीपक की लौ में चेहरे खिल उठते हैं. चारो तरह साफ सफाई से मन खिल उठता है. दीपावली में गृहलक्ष्मी मां लक्ष्मी के स्वागत में कोई कसर बाकी नही रखना चाहती. महीनों पहले से प्रारंभ हो जाती है घरों की सफाई, सजावट. दीपावली में गृहलक्ष्मियों की क्या है तैयारी चलिए होते हैं उनसे रूबरू….दीपों का त्योहार मुझे खूब भाता है. एक तो चारो तरफ साफ सफाई देखने को मिलती है. दूसरा घर सजाने का मौका मिल जाता है. दीपावली के दिन द्वार पर रंगोली बनाने के साथ दरवाजे पर वंदनवार लगाऊंगी.सीमा अग्रवालदीये की कतार मन को सुकून देती है. मां लक्ष्मी के स्वागत में घर के सभी सदस्य पलक पावड़े बिछाये रहते हैं. मां का स्वागत प्रफुल्लित मन से करेंगे. लक्ष्मी पूजा के बाद शुरू होगी धूम-धड़ाम.रश्मि गुटगुटिया. साल भर इंतजार के बाद आता है दीपावली का त्योहार. हमारा प्रयास तो यही होता है दीपावली के दिन घर का हर कोना मुस्काता दिखे. हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान हो. सब मिल पूजा कर मां का आशीर्वाद लें.किरण गोयलमैं तो मां लक्ष्मी से सबों के लिए यही वरदान मांगती हूं किसी के दीपक की लौ फीकी न हो. दीपावली का पर्व खुशी का है. घर के साथ आस-पास का वातावरण भी स्वच्छ हो यही चाहूंगी.कृति अग्रवाल.
BREAKING NEWS
वंदनवार और रंगोली से सजाएगें घर
तसवीर प्रतीक के फोल्डर मेंधनबाद. गुरुवार को दीपावली है. दीपावली अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आती हेै. दीपक की लौ में चेहरे खिल उठते हैं. चारो तरह साफ सफाई से मन खिल उठता है. दीपावली में गृहलक्ष्मी मां लक्ष्मी के स्वागत में कोई कसर बाकी नही रखना चाहती. महीनों पहले से प्रारंभ हो जाती है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement