धनबाद: धैया सब स्टेशन से जुड़े एक बड़े क्षेत्र में शुक्रवार को दिन भर बिजली नहीं रहेगी. बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता मुन्ना ठाकुर के अनुसार सुबह साढ़ेनौ बजे से रात 11 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. क्योंकि दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह समय और बढ़ भी सकता है. कोशिश होगी कि कल ही ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम पूरा कर लिया जाय ताकि उपभोक्ताओं को बार-बार दिक्कत नहीं हो.
कहां पड़ेगा असर : पॉलिटेक्निक, मेमको, हाउसिंग कॉलोनी, आयकर कार्यालय, सिटी सेंटर,कंबाइंड बिल्डिंग, बरटांड़,धैया, आइएसएम सर्किल, गोल्फ ग्राउंड, जय प्रकाश नगर, सूर्य बिहार कॉलोनी, चंद्र विहार कॉलोनी आदि.
नये डीडीआइ ने प्रभार लिया
धनबाद त्न आइआरएस अधिकारी राजीव कुमार ने आज यहां उप निदेशक अन्वेषण (डीडीआइ) के रूप में प्रभार ग्रहण किया. श्री कुमार रांची से स्थानांतरित हो कर यहां आये हैं. गुरुवार को उन्होंने स्वत: प्रभार ग्रहण किया. यहां डीडीआइ का पद रिक्त था.