धनबाद: भारी हंगामा, धक्का-मुक्की और मारपीट के बीच झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा के चुनाव में गुरुवार को 2027 वोट पड़े. मतदान पुलिस लाइन में हुआ. बेगनरिया पिकेट व टुंडी थाना में भी चलंत बूथ बनाया गया था.
धनबाद पुलिस लाइन के बूथ पर 1951 व टुंडी थाना व बेगनरिया पिकेट के बूथ पर 76 पुलिस वालों ने वोट डाले. आरक्षी और हवलदार इस एसो. के सदस्य हैं. मतगणना शुक्रवार को होगी. गुरुवार को मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैगजीन घर में रखा गया है. सुबह सात बजे से मतगणना शुरू होगी.
धनबाद शाखा के सभापति, उप सभापति, मंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, केंद्रीय सदस्य व अंकेक्षक पद के लिए मतदान हुआ है. डेलीगेट के 32 पदों के लिए भी आज ही वोट डाले गये. डेलीगेट चुने गये पुलिस कर्मी व शाखा के अध्यक्ष, मंत्री केंद्रीय कमेटी के चुनाव में वोट देते हैं. सभापति के लिए तीन, उप सभापति के लिए तीन, मंत्री के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के लिए दो , संयुक्त मंत्री के लिए दो, अंकेक्षक व केंद्रीय सदस्य के एक-एक पद के लिए दो-दो उम्मीदवार (कुल 19) मैदान में हैं. डेलीगेट के 32 पद के लिए 86 उम्मीदवार हैं.
शाखा जैप तीन के अध्यक्ष वैभव पाठक समेत अन्य पदाधिकारी चुनाव पदाधिकारी हैं. इनलोगों के अलावा चुनाव पर्यवेक्षक केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय, माइकल तिर्की, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री रमेश शर्मा, अकबर खां व जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.