धनबाद: धैया मंडल बस्ती निवासी सुशील मंडल (38 वर्ष) की लाश गुरुवार को निकट के ठाकुर कुल्ही निवासी दिलीप चटर्जी (62) के घर से बरामद की गयी. शव रस्सी के सहारे लटका था.
दिलीप चटर्जी की पत्नी पुष्पा चटर्जी ने सबसे पहले शव देखा और धनबाद पुलिस को सूचना दी. चटर्जी परिवार का कहना है कि सुशील ने निजी कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या की है. वह चटर्जी परिवार के साथ रहता था और घर के काम में मदद करता था. जबकि मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. पुलिस ने चटर्जी दंपती और उनके पुत्र देवाशीष चटर्जी, पुत्री चुनकी और दामाद ओम प्रकाश झा के खिलाफ षडयंत्र के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
सूचना मिलते ही डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार, धनबाद थानेदार श्रीकांत उपाध्याय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है. सुशील चटर्जी की शादी तीन साल पहले दुर्गापुर की युवती से हुई थी. उससे उसका एक पुत्र है, जो विकलांग है. जबकि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार होने के कारण मैके में ही रहती है.
आत्महत्या के कारणों की पड़ताल : डीएसपी
मृतक सुशील मंडल के भाई के लिखित बयान पर धनबाद थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग आया है. आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक 24 घंटा में 23 घंटा दिलीप चटर्जी के घर में ही रहता था. कई बातें सामने आयी है. पुलिस उसकी भी जांच कर रही है. दिलीप चटर्जी और उनकी पत्नी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.
अमित कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर)