धनबाद: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार, झारखंड) के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर ने कहा है कि हिंदुओं की जनसंख्या घटाने के लिए लव जेहाद अभियान चल रहा है.
शुक्रवार को जिला परिषद मैदान में संघ की ओर से आयोजित विजय दशमी उत्सव को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि लव जेहाद कोई प्रणय, प्रेम का मामला नहीं है. यह हिंदुओं के खिलाफ एक बड़ी साजिश है.
हिंदुओं की संख्या घटाने एवं उनके संपत्ति पर अधिकार जताने के लिए सुनियोजित साजिश चल रही है. इससे पहले अनिल ठाकुर एवं धनबाद के विभाग संघचालक केशव हाड़ोदिया ने शस्त्र पूजन किया. उसके बाद शहर में पथ संचलन किया गया. पथ संचलन जिला परिषद मैदान से शुरू हो कर हरि मंदिर, ज्ञान मुखर्जी रोड, पार्क मार्केट होते हुए वापस जिप मैदान पहुंचा.