धनबाद: भाजपा की ओर से गुरुवार को शहर में जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया. सांसद पशुपति नाथ सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर, कोरंगा बस्ती धैया में सफाई अभियान चला. अभियान में भाजपा नेता राज सिन्हा, जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सारथी, जगबंधु मंडल, पंकज सिन्हा सहित कई नेता शामिल थे.
सांसद ने कोरंगा बस्ती में स्ट्रीट लाइट लगवाने, शौचालय का निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेखर अग्रवाल के नेतृत्व में बैंक मोड़ से धनसार चौक के बीच सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में अरुण राय, रूपेश सिन्हा, वेद केजरीवाल सहित कई नेता, कार्यकर्ता शामिल थे. भाजपा के जिला प्रवक्ता मानस प्रसून के नेतृत्व में बैंक मोड़ से ले कर मटकुरिया तक सफाई अभियान चलाया गया.
अभियान में शिवेंद्र सिंह, सन्नी रवानी, चंदन राय, कुंदन सिंह, संतोष चौधरी सहित कई शामिल थे. पूर्व वार्ड आयुक्त जगत महतो के नेतृत्व में तेलीपाड़ा बजरंग बली मंदिर से ले कर आंगनबाड़ी केंद्र तक सफाई अभियान चलाया गया. पूर्व सांसद प्रो. रीता वर्मा के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक से ले कर लुबी सकरुलर रोड तक सफाई अभियान चलाया. इसमें भृगुनाथ भगत, मोहन महतो,विपिन लाल, पारस प्रसाद शामिल थे.