धनबाद: पुराना बाजार में जिला परिषद के जजर्र क्वार्टरों को तोड़ कर जल्द ही वहां 25 करोड़ की लागत से पांच तल्ला मॉल बनेगा. इसके लिए प्रारंभिक डीपीआर भी बन चुकी है. केवल फाइनल टच देना बाकी है.
उसके बाद टेंडर होगा. राज्य सरकार से भी अनुमति मिल गयी है. इस आशय का पत्र यहां पहुंचने के बाद प्रक्रिया में तेजी आ गयी है. जानकारी के अनुसार बेकारबांध में बैंक्वेट हॉल बनाने के लिए भी राज्य सरकार की हरी झंडी मिल गयी है. इसकी लागत 12 करोड़ होगी. इस हॉल को भाड़े पर लगाया जायेगा . इसे मीटिंग या शादी विवाह में कम दर पर किराये पर दिया जायेगा.
जिला परिषद की अध्यक्ष माया देवी ने बताया कि उपरोक्त दोनों योजनाओं कें अलावा बेकारबांध के निकट जिला परिषद जमीन पर मार्केट कांप्लेक्स भी चार करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुराना बाजार स्थित मॉल का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जायेगा, जबकि बेकारबांध में बैंक्वेट हॉल एवं मार्केट कांपलेक्स केंद्र प्रायोजित योजना की राशि से होगा. मालूम हो कि जिला परिषद के पुराना बाजार स्थित क्र्वाटर को वर्ष 2011 के मार्च माह में हाइकोर्ट के निर्देश पर खाली कराया गया था. वर्ष 2012 में जिला परिषद बोर्ड की बैठक में वहां मॉल बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ था. इसके बाद राज्य सरकार से स्वीकृति के लिए पत्र भेजा गया था.