धनबाद: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) धनबाद दूर संचार जिले के ग्राहकों को निर्बाध थ्री जी मोबाइल सेवा मिलेगी. इसके लिए सभी पुराने बीटीएस को नयी तकनीक से अपग्रेड किया जा रहा है.
साथ ही धनबाद जिले में 23 नये स्थानों पर नया बीटीएस लगाने का काम शुरू हो गया है. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में धनबाद दूरसंचार जिला के जीएम गौतम कर ने कहा कि यहां बीएसएनएल ग्राहकों को उत्तम सेवा देने के लिए कृत संकल्पित है. धनबाद राजस्व जिले के वर्तमान सभी 54 बीटीएस को बदला जा रहा है. अब सभी बीटीएस में टीजी तकनीक लगाया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को निर्बाध रूप से थ्री जी मोबाइल सेवा मिल सके. एक सप्ताह के अंदर चिरकुंडा, गोमो में भी थ्री जी सेवा शुरू हो जायेगी. ग्राहकों को निर्बाध रूप से वीडियो कॉल भी मिले, इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं. टीजी के कारण हर जगह ग्राहकों को कम से कम एक एमबी को इंटरनेट स्पीड मिलेगा. साथ ही यहां 23 वैसे स्थानों पर नया बीटीएस लगाया जा रहा है, जहां अभी बीएसएनएल मोबाइल का सिग्नल वीक है. कहा कि कोशिश होगी कि इसके अलावा भी धनबाद, बोकारो में 30 नया बीटीएस लगे.
फाइबर टू होम सर्विस जल्द
श्री कर ने कहा कि धनबाद दूरसंचार जिला को न्यू जेनरेशन तकनीक (एनजीएन) से लैस किया जा रहा है. इसके तहत ग्राहकों को फाइबर टू होम सर्विस दी जायेगी. अभी धनबाद, बोकारो के 20 ग्राहकों को ही यह सेवा दी गयी है. इसमें ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहकों को सीधे ब्रॉडबैंड सेवा दी जाती है, जो निर्बाध एवं स्पीड टू एमबी की होती है. जल्द ही इस सेवा के तहत बड़े पैमाने पर धनबाद एवं बोकारो के ग्राहकों को कनेक्शन दिया जायेगा. कोशिश है कि दो-तीन माह में फाइबर टू होम सर्विस ऑन डिमांड उपलब्ध हो. प्रेस कांफ्रेंस में डीजीएम एमएल मुमरू, एसडीइ गया प्रसाद, जेएन दास, पीके सिन्हा भी मौजूद थे.
बेसिक फोन ग्राहकों को मनाने के लिए चलेगा अभियान
एक सवाल के जवाब में जीएम श्री कर ने स्वीकार किया कि धनबाद दूरसंचार जिला में काफी संख्या में बेसिख टेलीफोन सरेंडर हुआ है. इसके कई वजह हैं. लेकिन, बीएसएनएल के अधिकारी ऐसे ग्राहकों को मनाने के लिए अभियान चलायेंगे. ग्राहकों को जा कर बेसिक टेलीफोन की उपयोगिता एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. धनबाद जिले में फ्किस्ड वायरलेस फोन (एफडब्ल्यूपी) ऑन डिमांड उपलब्ध है. एक हजार रुपये में एफडब्ल्यूपी का सेट मिलेगा, जिसमें 20 रुपये का सीम तथा पहली बार 106 रुपये से रिचार्ज करना पड़ेगा. इसमें ग्राहकों को एक वर्ष तक हर माह 125 रुपये का टॉक टाइम बीएसएनएल टू बीएसएनएल फोन, मोबाइल पर मिलेगा.
रिचार्ज कूपनों पर फेस्टिवल ऑफर
बीएसएनएल के प्री-पेड मोबाइल ग्राहकों के लिए रिचार्ज कूपनों पर फेस्टिवल ऑफर शुरू हो गया है. 50 से 249 रुपये तक के टॉप अप पर शत-प्रतिशत टाक टाइम दिया जा रहा है. जबकि 250 से 2999 के टॉप अप पर दस प्रतिशत ज्यादा, 3000 से 4999 पर 15 प्रतिशत तथा 5000 से 7000 के टॉप अप बीस प्रतिशत अधिक टाक टाइम दिया जा रहा है.