लोयाबाद: झारखंड विकास मोरचा ने लोयाबाद में मिलन समारोह के बहाने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. जदयू व आजसू के गढ़ में विधायक ढुल्लू महतो ने विरोधियों को दो-दो हाथ कर लेने की खुली चुनौती दी.
कार्यक्रम में पार्टी के चार विधायकों ने शिरकत करते हुए भाजपा-कांग्रेस को लुटेरा तथा आजसू-जेएमएम को व्यापारी संगठन बताया, जिनके कारण राज्य की दुर्दशा हुई है. समारोह में सिंह मैंशन के नजदीकी प्रकाश नोनियां अपने समर्थकों के साथ जेवीएम में शामिल हुए.
जलेश्वर को निशाने पर रखा
बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने जदयू नेता जलेश्वर महतो तथा आजसू नेता मंटू महतो पर क्षेत्र में प्रशासन से मिल कर गुंडागर्दी करने तथा जेवीएम कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने इन्हें खुली चुनौती दी कि समय निर्धारित कर दो-दो हाथ कर लें. जेवीएम कार्यकर्ता तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जलेश्वर महतो 10 साल मंत्री रहे पर पानी, बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं किया.