धनबाद: भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की 22 जून से यहां होने वाली बैठक का उद्घाटन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी करेंगे. दो दिवसीय बैठक में ढाई सौ से अधिक सदस्यों के शामिल होने के की संभावना है.
जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने सोमवार को बताया कि श्री गडकरी 22 जून को यहां आयेंगे. झरिया अग्रवाल धर्मशाला में उद्घाटन सत्र को संबोधित कर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लौट जायेंगे. बैठक में पार्टी के कोई एक राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रदेश प्रभारी रामापति राम त्रिपाठी भी शामिल होंगे.
इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा सहित भाजपा के सभी सांसद, विधायक के अलावा प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष एवं कार्यसमिति के सदस्य भी आयेंगे. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय की अध्यक्षता में होने वाली पहली कार्यकारिणी बैठक की सफलता के लिए जिला की ओर से तैयारी तेज हो गयी है.