धनबाद: साहेबगंज जिला के राधा नगर थाना के सिपाही मोहन सिंह ने सोमवार को बलात्कार का साक्ष्य धनबाद स्टेशन में गुम कर दिया. वह आरोपी व पीड़ित दोनों का प्रदर्श लेकर पीएमसीएच अस्पताल आया था.
लेकिन इसे जमा करने के पहले ही वह धनबाद स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक स्थित द्वितीय श्रेणी शौचालय में गया. उसने बैग बाहर में छोड़ दिया. जब शौचालय से निकला तो देखा कि बैग गायब हैं. उसने तुरंत जीआरपी धनबाद में मामला दर्ज कराया.
क्या है मामला : राधा नगर थाना अंतर्गत कठल बाड़ी में नाबालिग लड़की के साथ 26 जून को वहीं के युवक अमित मंडल (20) ने बलात्कार किया था. पुलिस दोनों के घटना के वक्त के कपड़े लेकर आयी थी. कपड़े की जांच से पता चलता कि बलात्कार हुआ है या नहीं? सवाल उठाये जा रहे हैं कि कहीं यह आरोपी को बचाने के लिए तो नहीं किया गया है?