धनबाद: दहेज प्रताड़ना के एक पुराने विवाद में कोर्टमोड़ से अपहरण कर आरोपी को दूसरे पक्ष ने शुक्रवार को कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया. कोर्ट परिसर में ही इसको लेकर को दो परिवार भिड़ गये.
सड़क पर ही मारपीट होने लगी. इस दौरान दोनों ही पक्ष ने एक-एक युवक को अपने कब्जे में कर पुलिस के हवाले किया. बाद में पुलिस की पहल पर मामला शांत हुआ. लेकिन दहेज उत्पीड़न का आरोपी पुलिस के कब्जे में रह गया.
क्या है मामला
कुमारधुबी थाना अंतर्गत शिवलीबाड़ी निवासी एजाज खान की पत्नी शबाना परवीन ने तीन अगस्त को थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही एजाज फरार हो गया था. शुक्रवार को वह अपने पूरे परिवार के साथ कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आया. इसी दौरान लड़की के परिजन भी धनबाद कोर्ट पहुंचे. सड़क पर ही एजाज व उसका भाई मो आजाद को परिजनों ने पकड़ लिया. इस दौरान दोनों ओर से मारपीट होने लगी. लड़की पक्ष के लोग एजाज को स्कॉर्पियो में बैठा लिये और कुमारधुबी थाना ले गये. वहां पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं दूसरी तरफ, एजाज को गाड़ी में ले जाने के बाद उसके भाई आजाद व मां ने वहां पर मारपीट कर रहे कुमारधुबी के युवक बबलू को पकड़ लिया और धनबाद थाना ले आये. परिजन एजाज के अपहरण की बात कह रहे थे. पुलिस ने बहुत देर बाद मामले को समझा. इस बीच सूचना मिली कि एजाज कुमारधुबी पुलिस के हवाले है तो मामला शांत कराया. एजाज कुमारधुबी पुलिस की गिरफ्त में रह गया.