धनबाद: चोरों ने अति सुरक्षित माने जाने वाले कोयला नगर की जलापूर्ति ठप कर दी है. शनिवार की देर रात चोरों ने जलापूर्ति पाइप को तोड़ कर कई पीतल का वल्व निकाल ले गये. लिहाजा रेड बी टाइप के सैकड़ों आवासों मे पानी की आपूर्ति ठप है. लोग परेशान हैं. रविवार को देर रात तक लोग पानी आने का इंतजार करते देखे गये. तीन माह मे यह तीसरी घटना है.
लेकिन किसी भी घटना की एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी. पानी विभाग कहता है कि प्राथमिकी दर्ज कराने की जिम्मेवारी प्रशासन विभाग की है. प्रशासन विभाग कहता है कि पानी विभाग लिखित दे तब न. रात मे सीआइएसएफ पेट्रोलिंग भी करता है.
शनिवार की घटना के बाद सीआइएसएफ स्नीफर डॉग लेकर पहुंचा. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. नागरिकों की माने तो वल्व की चोरी कंपनी के समान की चोरी है.लेकिन जब सीआइएसएफ चोरी का समान पकड़ता है तो कंपनी के अधिकारी समानों का प्रमाण पत्र ही नहीं देते. कॉलोनी की चहारदीवारी 24 जगहों से टूटी हुई है. इससे चोरों को सुविधा होती है.