धनबाद: साउथ साइड स्टेशन आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने की कवायद शुरू हो गयी है. बुधवार को रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्टेशन से लेकर पुराना बाजार तक का निरीक्षण किया. दरअसल साउथ साइड स्टेशन पर यात्रियों की कम आवाजाही से रेलवे चिंतित है. रेलवे की कोशिश है कि मुख्य स्टेशन पर यात्रियों का लोड कम हो. नये स्टेशन परिसर का भी लोग लाभ लें. निरीक्षण में सीनियर डीसीएम दयानंद, वरीय कमांडेट एएन झा, एसआरपी मनोज रत्न चोथे, ट्रैफिक डीएसपी एके तिर्की सहित अन्य लोग मौजूद थे.
दुकानदार हटाये जायेंगे : रेलवे अधिकारियों ने पुराना बाजार के अंतिम छोर से लेकर स्टेशन तक की परेशानियों को देखा. रेलवे की ओर से एक हफ्ते के अंदर रास्ता अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को हटने को कहा है. यदि वे नहीं हटते हैं तो उन्हें नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद रेलवे जिला प्रशासन की मदद से दुकानदारों को हटा देगी. इधर, जिला प्रशासन पानी टंकी से लेकर पुराना बाजार फाटक तक अतिक्रमण हटायेगा. दुकान के बाहर अतिरिक्त जगह छेंकने वाली दुकान व फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर सड़क का चौड़ीकरण भी किया जायेगा.
टैक्सी स्टैंड की जगह बदलेगी
रेल प्रशासन ने उत्तरी छोर पर टैक्सी स्टैंड के लिए जगह का निर्धारण कर दिया है. आरक्षण कार्यालय के ठीक सामने बाइक पार्किग के पास टैक्सी स्टैंड को ले जाने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं अभी तक टैक्सी को फोर लेनिंग में लगाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसके लिए जल्द ही रेलवे नोटिस देगा.
साउथ स्टेशन से पकड़ें बोकारो, झरिया की टैक्सी
धनबाद स्टेशन के सामने अत्यधिक टैक्सी होने के कारण रेलवे प्रशासन आधा से ज्यादा टैक्सी को साउथ साइड भेजने की तैयारी कर रहा है. बोकारो, सिंदरी, झरिया व अन्य स्थान जाने वाली टैक्सी को वहां भेजा जायेगा. जबकि कम दूर जाने वाली टैक्सी को मुख्य स्टेशन के पास रखने की योजना है. इससे टैक्सी की संख्या में कमी आयेगी और दोनों तरफ टैक्सी की सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी.