Advertisement
मुगमा : अवैध उत्खनन में चाल धंसी, एक मरा, एसपी ने दिया जांच का आदेश
इसीएल की राजपुरा कोलियरी की घटना तीन घायल, वैध खदान के बगल में हो रहा था अवैध खनन मृतक राजपुरा कांटा स्थित डोमपाड़ा का निवासी मुगमा : इसीएल मुगमा क्षेत्र की राजपुरा कोलियरी में सोमवार की सुबह लगभग छह बजे अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से गौर गोराईं (30) की मौत हो गयी. घटना […]
इसीएल की राजपुरा कोलियरी की घटना
तीन घायल, वैध खदान के बगल में हो रहा था अवैध खनन
मृतक राजपुरा कांटा स्थित डोमपाड़ा का निवासी
मुगमा : इसीएल मुगमा क्षेत्र की राजपुरा कोलियरी में सोमवार की सुबह लगभग छह बजे अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से गौर गोराईं (30) की मौत हो गयी. घटना में केदार डोम सहित तीन घायल हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दो घायलों का पता नहीं चल पाया है.
सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे. पुलिस ने मशीन व स्थानीय लोगों के सहयोग से मलबे में दबे शव को बाहर निकाला. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन करनेवाले घायलों को लेकर भाग गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना मिलने पर मुगमा एरिया के एपीएम अखिलेश राम, एरिया सेफ्टी अधिकारी एके शर्मा, मैनेजर आरबी सिंह व अभिकर्ता शैलेंद्र सिंह गलफरबाड़ी ओपी पहुंचे. प्रबंधन व पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. इसी बीच किसी ने ग्रामीण एसपी अमित रेणु को सूचना दे दी. एसपी ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
चालू परियोजना में हो रहा था अवैध खनन : राजपुरा ओसीपी में एक तरफ कंपनी खनन कराती है, तो दूसरी तरफ अवैध खनन होता है. दूसरी पाली का काम खत्म होने के बाद रात एक बजे से आसपास के सैकड़ों लोग अवैध खनन में लग जाते हैं. यह सिलसिला सुबह आठ बजे तक चलता है. खनन के बाद कोयला परियोजना कार्यालय के समीप जमाकर रखा जाता है. यहां से साइकिल से कोयला ढोनेवाले 30-40 टन कोयला प्रतिदिन खरीद कर आसपास के भट्ठा व नाव से पश्चिम बंगाल ले जाते हैं.
ऊपर से मलबा गिरने के कारण हुआ हादसा
प्रतिदिन की तरह काफी संख्या में महिला व पुरुष राजपुरा ओसीपी में अवैध खनन कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से मलबा गिर गया. इसमें चार लोग दब गये.
राजपुरा कांटा स्थित डोमपाड़ा के रहनेवाले गौर गोराईं की मौत चट्टानों के बीच दबने से हो गयी. इसी गांव के केदार डोम व अन्य घायल हो गये. गौर के परिजन व स्थानीय लोगों ने उसे चट्टान से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, ताकि मामला को दबाया जा सके. सूचना पर गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह व मुखिया काकुली मुखर्जी पहुंचे. उन्होंने कोलियरी से पोकलेन मशीन मंगायी. मशीन से चट्टान हटा कर शव निकाला जा सका. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement